13 माह से लाभांश नही मिलने से 1अक्टूबर से अभी तक सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल रही जारी, राशन की हुई किल्लत।
भिकियासैंण। विकाखण्ड भिकियासैंण में सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल आज 10वें दिन भी जारी रही। अध्यक्ष जय सिंह की अध्यक्षता में हुई, आयोजित बैठक में सभी विक्रेताओं ने कहा कि पिछले कई समय से गल्ला विक्रेताओं का 13 माह का लाभांश का भुगतान अभी तक नहीं दिया गया है, जिससे परिवार के भरण पोषण में काफी दिक्कते हो रही है। इस मामले से खफा होकर सभी ने निर्णय लिया था कि वे 1अक्टूबर से राशन नहीं बाटेंगे, लेकिन अभी तक स्थिति यथावत होने पर आज सभी विक्रेताओं ने एकजुट होकर बरकिन्डा में गोदाम के बाहर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सभी ने कहा जब तक हमारी मांगे सरकार नहीं मानती तो वे तब तक राशन नही बाटेंगे।
इसकी सूचना पूर्व में ही उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा को दे दी है। इस मौके पर अध्यक्ष जय सिंह, मदन मेहरा, गोपाल सिंह, नीरज शर्मा, गोविद सिह, प्रकाश चन्द्र सती, जीवन सिंह, राम दत्त, नन्दा बल्लभ, राधा देवी, शंकर सिह, नरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, दिवान सिंह, राम सिंह, देवेन्द्र सिंह, देवेंद्र सिंह आदि राशन विक्रेता मौजूद रहे।