सुप्रसिद्ध मुख्य गायक शिव दत्त पन्त ने 10 दिनो की रामलीला मात्र 5 घंटे में आयोजित कर दिखाया।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। तहसील भिकियासैंण के अन्तर्गत निवासी ग्राम धारड़ मुख्य गायक शिव दत्त पन्त ने 10 दिनों में देखने वाली रामलीला को आज के आधुनिकता में मात्र 5 घंटे में प्रस्तुत कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कर दिखाया है, जो उत्तराखंड से सराहनीय कदमों में से एक है।

अंतराष्ट्रीय कलाकार सुप्रसिद्ध लोक गायक शिवदत्त पंत के निर्देशन में जो रामलीला हम अपने गांव व क्षेत्रों में 10 दिन में तल्लीनता से देखते थे, उन्हें लोकगायक शिवदत्त पंत ने मात्र 5 घंटे में प्रस्तुत कर अपने उत्तराखंड की संस्कृति के लिए एक उपलब्धि प्राप्त की। लोक गायक शिवदत्त पंत पिछले 35 वर्षों से अपनी लोक संस्कृति के लिए कार्य कर रहे है, उन्होंने अपने डेढ़ सौ से अधिक कलाकारों को प्रशिक्षण निस्वार्थ प्रदान कर उन कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया है।

इसी क्रम में श्री पन्त ने 7 अक्टूबर को दिल्ली के प्यारे लाल भवन में रुद्रवीणा संस्था के सभी कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति कर सब को राममई बना दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेंट्रल दिल्ली डीसीपी संजय कुमार सैन केसी पांडे, गोपाल उप्रेती, महेंद्र लडवाल, संजय जोशी, सुरेश पाण्डेय, महाचिव दिनेश फुलारा, सचिव हरीश बिष्ट आदि कई अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का सुभारंभ किया। सुप्रसिद्ध गायिका दीपा पंत, पुस्कर शास्त्री ने अपने गीत व भजनों से सभी का मन मोह लिया। संगीतज्ञ वीरेंद्र नेगी, गौरव पंत, अरुण तिवाड़ी, वसंत नेगी, शिवराज अधिकारी, दिनेश कांडपाल, ललित मोहन धौलाखंडी, चंदन सौंटियाल, भुवन गोस्वामी, चंदन सिंह बिष्ट, किशना नन्द पंत, मोहन पपनै, सुरेश पंत, सुनील बडोनी, संजय रावत आदि कलाकार शामिल रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!