राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्याल्दे में जीआर हैल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकास खंड स्याल्दे के राजकीय प्राथमिक स्याल्दे में जीआर हैल्थ चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य शिविर का निःशुल्क आयोजन किया गया। आयोजित निःशुक स्वास्थ्य शिविर में लगभग 140 लोगों का विशेशज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयाँ दी गई। शिविर में हास्पिटल प्राइम काशीपुर से डॉ. आशुतोष फिजीशियन, डॉ. मन्जू नेगी, डॉ. रजनीकान्त आदि ने शिविर में जांच कर यरीजों को उचित सलाह दी गई।
ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सनवाल ने बताया कि हर महीने इस क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है, और समय-समय पर भविष्य में भी लगता रहेगा। शिविर में ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सनवाल ने व्यापार संघ अध्यक्ष दर्शन जोशी सहित सभी डॉक्टरों व क्षेत्रीय सहयोगियों का आभार जताया।
इस मौके पर शिविर में ट्रस्ट के संरक्षक घनश्यान सिह बंगारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन लाल, हितेश बिष्ट, एड. राकेश बिष्ट, मुकेश कुमार, ऋषि रावत, संजय रजवार, हरगोविन्द सिह मियां, जगदीश जोशी, बालम मनराल, चन्दन उप्रेती, हर्षित मगंच्वाडी, रमेश पपनोई, उमेश जोशी, संजय नेगी, भूपाल सिंह रावत, चन्दन मनराल, शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।