उत्तराखंड: पहाड़ी जिलों के लिए एक बड़ी सौगात, 3 हजार 940 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का किया जाएगा निर्माण।

दैहरादून। राज्य में जल्द ही 3 हजार 940 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए धनराशि भी प्राप्त हो चुकी है। पहाड़ी जिलों के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। नए आगनबाड़ी केंद्रो को पहाड़ी जिलों के लिए एक बड़ी सौगात बताते हुए श्रीमती आर्या ने कहा कि जल्द ही इन भवनों के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा, और इनके बनने से नौनिहालों को काफी सहूलियत मिलेगी। पहले चरण में प्रति भवन के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत होगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में प्रति भवन के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए और दूसरे चरण के लिए करीब 1 लाख 34 हजार रुपए प्रति भवन के हिसाब से धनराशि स्वीकृत की गई है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!