नई आबकारी नीति में सरकार ने 50 लीटर शराब और बियर घरों में रखने की दी मंजूरी, विरोध में सरकार का फूंका पुतला।

नैनीताल। नई आबकारी नीति 2023-24 में शराब के शौकीनों के लिए व्यक्तिगत उपयोग के लिए घरों में मिनी बार खोलने का लाइसेंस देने का प्रावधान जारी किया है, जिसके चलते सरकार ने 50 लीटर शराब और बियर घरों में रखने को लेकर मंजूरी दी है। जिसको लेकर उत्तराखंड की राजधानी से एक व्यक्ति ने आवेदन भी किया है। वहीं अब कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आई है।

मामले में शनिवार को नैनीताल के पंत पार्क में एकत्रित होकर कांग्रेस की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष मुन्नी तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार का पुतला फूंका गया, साथ ही हर घर में 50 लीटर शराब रखे जाने व बार की तरह इस्तेमाल किये जाने का जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान मुन्नी तिवारी ने कहा कि धामी सरकार दर-दर भटक रहे युवाओं को रोजगार तो दे नहीं पा रही, लेकिन शराब की नदियां बहा रही है। युवाओं का भविष्य शराब के नशे में धकेल रही है, ताकि भाजपा के कारनामो को सब भूल जाएं। कहा कि भाजपा सरकार पहाड़ को बर्बाद करने में लगी हुई है। इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल समेत डॉ. सरस्वती खेतवाल, सावत्री सनवाल, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, कैलाश अधिकारी, मुन्नी देवी, मंटू आर्य, कुंदन सिंह बिष्ट, मोहम्मद उस्मान आदि रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!