पनुवाद्यौखन से सौधार मोटर मार्ग डामरीकरण का शुभारंभ किया विधायक महेश जीना ने।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) सल्ट विकासखंड के पनुवाद्यौखन-सौधार मोटर मार्ग में सल्ट विधायक महेश जीना ने डामरीकरण करने का शुभारंभ किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सौधार-पनुवाद्यौखन मोटर मार्ग पीएमजीएसवाई में थी, वर्तमान में डामरीकरण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसकी लम्बाई 15 किमी. है, व लागत 273.73 लाख रुपये है। इस लागत में डामरीकरण, कलवट, दीवारें, नालियों आदि का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बीरबल सिंह ने ग्रामवासियों की ओर से विधायक जीना का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा मेरे कार्यकाल में विधायक महेश जीना ने मेरे क्षेत्र में बड़े महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जो कभी भुलाए नही जा सकते।
विधायक जीना ने क्षेत्रीय लोगों को विकास कार्यों का निरीक्षण स्वयं करने को कहा, और मोटर मार्ग के बनने पर सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी व मा. मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गुड्डी देवी, दिनेश मनराल, रमेश करगेती, एई हेम चन्द्र, जेई डीके शर्मा, हरी राम आर्या, ठेकेदार लक्ष्मण सिंह, प्रेम सिंह फर्त्याल, प्रधान बीरबल सिंह, राकेश सिंह, बालम सिंह आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।