विधायक महेश जीना ने स्याल्दे बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान।
भिकियासैंण/स्याल्दे। स्वछता पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान मा. विधायक सल्ट महेश जीना ने स्याल्दे बाजार व ग्राम सभा तिमली के अंन्तर्गत ज्योती राम काण्डपाल कन्या इन्टर कॉलेज स्याल्दे के छात्राओं व व्यापारी व पार्टी कार्यकर्तों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। तत्पश्चात श्री जीना बालिका इन्टर कॉलेज स्याल्दे में भी स्वच्छता कार्यक्रम में पहुंचे, जहाँ विद्यालय द्वारा सफाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये। श्री जीना ने कहा कि आज माननीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे विश्व को स्वच्छता अभियान से जोड़ने का काम किया है, इस सीख को अपने अन्दर आत्मसात करने का काम करना है। उन्होंने सभी स्कूली बच्चों व क्षेत्रवासियों को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती की बधाई दी।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कुन्दन लाल व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेन्द्र बिष्ट, हरीराम आर्या, भुवन चन्द्र उप्रेती, रमेश करगेती, कमला कान्त, राकेश बिष्ट, कुबेर मनराल, डिकम्बर रावत, सुनील टम्टा, उमेश तिवाड़ी, प्रधानाचार्य स्वेता टम्टा, आशा जोशी, रीता जोशी, किरन बिष्ट, संतोष कुमारी, ममता वर्मा, संध्या रावत, ज्योति राय, पूजा कश्यप, गीता असवाल आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।