सल्ट के मरचूला में कार से रामगंगा नदी पार करने में बचे बाल-बाल।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) तहसील सल्ट के मरचूला के समीप रामगंगा नदी को जबरदस्ती पार करते समय महिंद्रा कार वाहन नदी के तेज धारा में कुछ दूरी तक बह गयी। जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो उसमें तीन युवक भी मौजूद थे। कार वाहन नदी के एक पत्थर के सहारे रुक गयी, तो त्वरित गति से राजस्व पुलिस ने तीन गोताखोरों की मदद से दलीप रावत मूल निवासी सिली, मोहन रावत निवासी सिल्ली पौड़ी गढ़वाल, विक्रम सिंह निवासी गोलू गांव पौड़ी गढ़वाल को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया गया तीनों युवक यहां घूमने आये थे, जो मौज मस्ती को लेकर कार से नदी को पार करने लगे। तीनों युवक सुरक्षित हैं। बताया गया कि ये युवक वर्तमान में दिल्ली तथा हरियाणा में रहते हैं।