बाईक व ट्रक की भिड़ंत से एक की मौत दूसरा हुआ गम्भीर।
गरुड़ (बागेश्वर)। ट्रक व बुलेट की भिड़ंत से एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरा युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया है। डंगोली आर. एफ. सी. राशन गोदाम के निकट हुई इस दुर्घटना मे डगोली निवासी पृथ्वी लाल वर्मा पुत्र सुंदर लाल वर्मा की मौत हो गई। वहीं करन भंडारी 20 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिह मेलाडुंगरी गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। युवकों की बाईक ट्रक संख्या UK04CB5264 मे भिड़ंत होने के चलते दुर्घटना हुई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मौका मुआयना कर घटना स्थल की जाँच करने की बात कही है।