शिक्षक सम्मान समारोह 2023 हुआ बड़ौत में आयोजित, उत्तराखंड से कृपाल सिंह शीला हुए सम्मानित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट – बड़ौत (बागपत) द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह 2023 अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस आयोजित किया गया। आयोजित समारोह में चार राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के 101 शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। जिसमें 73 शिक्षकों को सर्वपल्ली डॉ. राधाकृषणन सम्मान व 15 शिक्षकों को आचार्य चाणक्य सम्मान, 4 शिक्षकों को मेजर ध्यानचंद सम्मान, 9 शिक्षकों को स्वच्छ विद्यालय सम्मान से सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड राज्य से सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित होने वाले 8 शिक्षकों में अल्मोड़ा जिले से कृपाल सिंह शीला स.अ.रा.जू.हा. मुनियाचौरा (शिक्षण व्यवस्था राजकीय आदर्श प्रा.वि.- बासोट) क्षेत्र – भिकियासैंण, अल्मोड़ा (उत्तराखंड) को शिक्षा में शून्य निवेश नवाचारी प्रयासों के लिए सर्वपल्ली डॉ. राधाकृषणन सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान के लिए सम्मानित होने पर डॉ. रवि मेहता खंड शिक्षा अधिकारी भिकियासैंण, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी. एस. गिरी, सतीश कुमार, बलवीर सिंह, अनीता, अभिषेक मैखुरी, सुरेश कुमार, प्रदीप शर्मा, हरीश जोशी आदि शिक्षकों सहित क्षेत्र के सभी माजनैतिक दलो व शुभ चिन्तकों ने उन्हें ढेर सारी बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।