राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार के तीन छात्रों ने बाँक्सिग प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।
हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर, गौलापार के छात्रों के द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल की अन्तर महाविद्यालय पुरुष वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक अपने नाम किये। महाविद्यालय के छात्र मयंक कार्की बी. ए. प्रथम सेमेस्टर ने 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक व गौरव बिष्ट बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर ने 71 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक व अभिषेक बिष्ट बी. ए. प्रथम सेमेस्टर 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।
छात्रों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की आशा की। साथ ही उन्होने क्रीडा के क्षेत्र में निरन्तर प्रोत्साहन हेतु महाविद्यालय के द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रतिभागियों की इस उपलब्धि पर टीम के मैनेजर सुरजीत कण्डारी ने महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई देते हुए भविष्य में इस प्रदर्शन को और उत्कृष्टता की ओर ले जाने के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी विद्यार्थियों की उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




