उत्तराखण्ड:- 167 आगनबाड़ी और मिनी आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सुपरवाइजर के पद पर दी गई नियुक्ति।

देहरादून। उत्तराखण्ड के आगनबाड़ी केंद्रों में 167 आगनबाड़ी और मिनी आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सुपरवाइजर के पद पर नियुक्ति दी गई है। सीएम धामी ने वितरित किए नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल देहरादून में ये नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि वर्तमान में सरकार प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज वित्तीय समावेश से लेकर सामाजिक सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं समाज का नेतृत्व कर रही हैं।

बच्चों के पालन पोषण में आगनबाड़ी की अहम भूमिका –
बच्चों के विकास में आगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के पालन पोषण में आगनबाड़ी की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति मजबूत करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, और इसके लिए आगनबाड़ी में काम करने वाली महिलाओं के मानदेय में बढ़ोतरी भी की गई है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!