कृषक महोत्सव में 2 फिट लम्बी गडेरी रही आकर्षण का केंद्र।

भिकियासैंण/स्याल्दे। विकास खंड स्याल्दे के न्याय पंचायत स्तरीय कृषक महोत्सव न्याय पंचायत गोलना के मालीखेत में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में चिंन्तोली, पयालगांव, नगर कोटिया, कलियां लिंगुड़, खाल्यों, कफलगैर, लम्बाड़ी, जैखाल, रणपाथर, बरंगल, खल्डुवा पंचायतों के कास्तकार पशुपालक शामिल रहे। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक पशुपालक, जैखाल निवासी खीमा नन्द नैलवाल द्वारा उगाई गई 2 फिट से भी अधिक लम्बी खंडेरी कृषक महोत्सव में सभी कृषकों के लिए आकर्षण व प्रेरणा का केंद्र रहा। कृषि विभाग द्वारा किसान को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कास्तकारों को पशुपालन, फलोद्यान, मछलीपालन, मुर्गी बकरी पालन, पशुओं के बीमा टीकाकरण के अलावा किसानों को बीज खाद उपकरण तथा कृषि यंत्रो के बारे में जानकारी दी गई, तथा उन्नत बीजों का वितरण व बिक्री की गई।इस अवसर पर कृषि महोत्सव ब्लॉक के टीम प्रभारी डॉ. डीएस मर्तोलिया एडियों हाँर्टी कल्चर, सहायक कृषि अधिकारी सौरव पाण्डे, उमेश सैनी, सिमरनजीत सिंह जितेंद्र सिंह के अलावा ग्राम प्रधान कफलगैर कैलाश आर्या, पू्र्व जिला पंचायत सदस्य पूरन रजवार, रमेश चंद्र उप्रैती, पूरन सिंह बंगारी, बाला दत्त शर्मा, खीमा नन्द नैलवाल, राम प्रसाद ढौंढियाल, हरीश सिंह, हरी दत्त बलोदी, त्रिलोक सिंह, दिनेश लोहनी, देव सिंह नेगी, लछम सिंह, पदम सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!