धारानौला बाजार में भटक रही मानसिक रुप से अस्वस्थ महिला का सहारा बनी अल्मोड़ा पुलिस।
अल्मोड़ा। महिला थाना पुलिस और डायल 112 मोबाइल टीम ने परिजनों का पता लगाकर महिला को सकुशल सुपुर्द किया। विगत दिवस महिला थाना पर पुलिस कंट्रोल रुम अल्मोड़ा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जो मानसिक अस्वस्थ प्रतीत हो रही है, धारानौला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के बाहर बैठी है, नाम, पता नहीं बता पा रही है।
इस सूचना पर थानाध्यक्ष सुश्री मीना आर्या महिला थाना अल्मोड़ा द्वारा डायल 112 मोबाइल टीम भेजकर उक्त महिला को महिला थाने लाया गया। महिला से शालीनता से पूछताछ की तो उसने अपना निवास स्थान शहर फाटक लमगड़ा अल्मोड़ा बताया। महिला के परिजनों का पता लगाकर उनसे संपर्क किया गया। परिजनों ने बताया गया कि उक्त महिला मानसिक रुप से अस्वस्थ है, जो कल बिना बताए घर से निकल गई थी, जिसे हम लोग तलाश कर रहे थे परंतु कोई सूचना नहीं मिल रही थी। जिस कारण वह अत्यधिक परेशान थे। परिजनों द्वारा यह भी बताया गया कि रात्रि के समय वाहन की समस्या होने के कारण कल सुबह महिला थाना आयेंगे। आज महिला के परिजन महिला थाना आये और महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनों ने अल्मोड़ा पुलिस के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की।
डायल 112 पुलिस टीम में –
1- अपर उपनिरीक्षक ईश्वरी प्रसाद
2- हे. कानि. महेन्द्र गिरी
3- हो. गा. पूरन
महिला थाना पुलिस टीम में –
1- म. कानि. सुश्री कविता
2- म. कानि. सुश्री सुदेश शामिल है।