उत्तराखंड में दो फरवरी तक होगा निर्वाचन नामावलियों का प्रकाशन।

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के आठ निगमों व दस निकायों को छोड़कर शेष निकायों की मतदाता सूचियों का प्रकाशन 2 फरवरी 2024 तक हो जाएगा। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग ने आरटीआई के तहत उपलब्ध कराई है। आरटीआई कार्यकर्ता काशीपुर निवासी नदीम उद्दीन ने निकायों की मतदाता सूचियों के संबंध में सूचना मांगी थी। इसके जवाब में सहायक आयुक्त/लोक सूचना अधिकारी राजकुमार वर्मा ने नदीम को उपलब्ध कराई गई सूचना में बताया कि नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, काठगोदाम, कोटद्वार व श्रीनगर के अलावा दस निकायों हरबर्टपुर, नरेन्द्र नगर, रुद्रप्रयाग व बाजपुर और कीर्ति नगर, गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ, मुनस्यारी एवं नंदा नगर घाट नगर पंचायतों को छोड़कर अन्य निकायों की मतदाता सूचियों के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

अधिसूचनाओं के अनुसार निर्वाचक नामावलियां तैयार होने के बाद जन सामान्य के लिये अंतिम प्रकाशन 2 फरवरी 2024 को होगा। इससे पूर्व संगणकों, पर्यवेक्षकों तथा सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि की नियुक्ति के लिये 2 से 6 नवम्बर तक, प्रशिक्षण हेतु 7 से 9 नवम्बर तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण की अवधि 14 नवंबर से 8 दिसम्बर तक होगी। प्रारुप नामावलियां 9 से 13 दिसंबर तक तैयार होंगी। दावे औैर आपत्तियां दाखिल करने के लिए 9 जनवरी से 15 जनवरी की तिथि नियत की गई है। आपत्तियों के निस्तारण 16 से 22 जनवरी तक होगा। 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जायेंगे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!