डॉ. सुरेंद्र पडियार को देवभूमि शिक्षा उत्तकृष्टता 2023 पुरस्कार से मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा किया गया सम्मानित।
हल्द्वानी (नैनीताल)। नैनीताल जिले के नरतोला गांव निवासी डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार को देवभूमि शिक्षा उत्तकृष्टता 2023 पुरस्कार से मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज सोमवार को लामाचौड़ में स्थित एमआइईटी कुमाँऊ ग्रुप ऑफ कॉलेज परिसर में सम्मानित किया गया। एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन अमर उजाला और एमआईईटी ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सत्र 2022-2023 में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर और नवाचार अन्य एकेडमिक कार्य की उत्कृष्टता का मूल्यांकन करके यह पुरस्कार उन्हें प्रदान किया गया है।
डॉ. सुरेंद्र पडियार वर्तमान में सरदार भगत सिंह कॉलेज रुद्रपुर में गणित विभाग में सहायक प्राध्यापक के रुप में कार्यरत है, और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। डॉ. सुरेंद्र ने 40 से अधिक शोध पत्र, पुस्तक लेखन का कार्य किया है। 20 से अधिक राष्टीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभाग कर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं, इसके साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारों में आयोजित सचिव, चेयरपर्सन इनवाइटेड स्पीकर और एडिटोरियल बोर्ड मेंबर रह चुके हैं। साथ ही इससे पूर्व उन्हें छ:राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमे यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड, बेस्ट रिसर्च स्कॉलर अवॉर्ड, बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड, इंटरनेशनल यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड, इंटरनेशनल विशिष्ट अचीवर अवॉर्ड और उत्तराखंड टीचर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. सुरेंद्र ने बीएससी, एमएससी और अपना शोध कार्य एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से किया है, जिसमें उनके शोध मार्गदर्शक वर्तमान में कोटाबाग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर नवीन भगत है।
लगातार छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु कार्य कर रहे है। डॉ. सुरेंद्र के मार्गदर्शन में कई छात्र गणित विषय से नेट, जेआरएफ, गेट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के विभिन्न उच्च शोध संस्थानों में शोध कार्य कर रहे है। उन्हें आज सीएम उत्तराखंड द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सभी उनके परिजनों, शुभ चिंतकों, कॉलेज स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने ढेर सारी हार्दिक बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।