राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गिवाईपानी परिसर में किया पौधरोपण।
भिकियासैंण/स्याल्दे। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गिवाईपानी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिवाईपानी में पर्यावरण प्रेमी श्याम सिंह गुसाई व विद्यालय के शिक्षक रघुवर दत्त जोशी के साथ ही हेमंत कुमार के अथक प्रयासों से विद्यालय परिसर में तेज पत्ता, सुरई, देवदार, आदि चौड़ी पत्ती, के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर सभी अभिभावकों, भोजन माता, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का भी काफी सहयोग रहा।
पर्यावरण प्रेमी श्याम सिंह द्वारा बच्चों को नियमित आहार, व्यवहार व जीवन जीने की विभिन्न शैलियों से परिचय कराया गया। साथ ही उन्होंने पेड़ – पौधों का मनुष्य के जीवन में महत्व समझाया, और यह भी कहा कि हमें अपनी दिनचर्या को बहुत ही प्रभावशाली बनाने की आवश्यकता है, जिसमें सुबह उठने से पहले अपनी स्वयं की हथेलियां को देखना चाहिए, व धरती माता को प्रणाम करना चाहिए, अपने से बड़ों को प्रणाम करना चाहिए। तत्पश्चात अपनी दिनचर्या की शुरुआत करनी चाहिए, तथा हमेशा झूठ से बचना चाहिए आदि टिप्स दिए गए। विद्यालय के शिक्षक रघुवर दत्त जोशी ने श्री गुसाई के प्रयासों की सराहना की। वहीं श्री जोशी ने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या को प्रभावशाली बनाना चाहिए एवं नियमित संतुलित भोजन वह व्यायाम व योगाभ्यास करना चाहिए, जिससे हमें कोई भी बीमारी नहीं हो सकती है। कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंजू देवी, सरिता, रानी देवी आदि अभिभावक शामिल थे।