डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया हुई शुरु।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसी क्रम में आज रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक छात्र संघ चुनाव के लिए सात पदों पर प्रत्याशियों ने नामांकन किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रजनी शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु सुरेंद्र कुमार व दिशांत मेहरा ने नामांकन कराया। छात्र उपाध्यक्ष पद हेतु ललित सिंह एवं छात्रा उपाध्यक्ष पद हेतु हेमा रावत, कोषाध्यक्ष पद हेतु आकांक्षा मठपाल, विश्वविद्यालय छात्र प्रतिनिधि पद हेतु अजय कुमार व कपिल अकोलिया ने नामांकन किया, जब कि सचिव सांस्कृतिक सचिव व संयुक्त सचिव पद पर कोई नामांकन नहीं हुआ। दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की जांच की गई, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सुरेंद्र कुमार व दिशांत मेहरा, छात्र उपाध्यक्ष पद हेतु ललित सिंह व छात्रा उपाध्यक्ष पद हेतु हेमा रावत, विश्वविद्यालय छात्र प्रतिनिधि पद हेतु अजय कुमार व कपिल अकोलिया के नामांकन प्रपत्र वैध पाए गए।
कोषाध्यक्ष पद पर केवल एक नामांकन आकांक्षा मठपाल ने किया था, जो कि वैध नहीं होने के कारण निरस्त किया गया। शाम 4:00 बजे के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रजनी शर्मा द्वारा वैध और अवैध प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। नामांकन प्रक्रिया को संपन्न कराने में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. वंदना तिवारी, डॉ. पवन कुमार, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. दयाकृष्ण, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. इला बिष्ट, डॉ. दीपा लोहनी, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. दिनेश चंद्र, डॉ. निशा परवीन, वीरेन्द्र कुमार, शेर सिंह, महेश बलोदी, गौरव कुमार, प्रदीप कुमार, पूरन जलाल, श्याम सुंदर, सतीश कुमार, सुरेश चंद्र ने सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पुलिस बल भी पूरे दिन तैनात रहे।