डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में मनाया एड्स दिवस।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत गायन से किया गया। इस क्रम में एड्स के विषय में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. दयाकृष्ण ने स्वयंसेवियों को एड्स के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरुक किया। एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी ने स्वयंसेवियों को एड्स के विषय में जानकारी देते हुए एड्स के प्रति समाज को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। संगोष्ठी में छात्र संघ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कपिल अकोलिया ने अपने विचार रखें।
साथ ही रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एड्स जागरुकता रैली निकाली गई व पोस्टर एवं स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र – छात्राओं ने पोस्टर और स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर एड्स के प्रति जागरुक किया। पोस्टर प्रतियोगिता में रितु ने प्रथम, मोनिका रावत ने द्वितीय एवं दीपक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्लोगन प्रतियोगिता में खुशी रावत और निशा बिष्ट ने संयुक्त रुप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. गौरव कुमार, डॉ. दयाकृष्ण, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ.साबिर हुसैन शामिल रहे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश के मार्गदर्शन में व एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी द्वारा संचालित किया किया। कार्यक्रम में डॉ. पवन कुमार, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. दयाकृष्ण, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. साबिर हुसैन, डॉ. दिनेश कुमार, श्री शेर सिंह, श्री महेश बलोदी, श्री गौरव कुमार, श्री प्रदीप कुमार सहित समस्त कर्मचारीगण, छात्र संघ पदाधिकारी एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।