महाविद्यालय स्याल्दे में मनाया गया एड्स दिवस।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एस. एस. जे. राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा प्राचार्य डॉ. आभा अग्रवाल के मार्गदर्शन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता गौड़ के निर्देशन मे एक दिवसीय आयोजित शिविर में नारा (स्लोगन) लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता गौड़ द्वारा एड्स विषय पर विस्तार से जानकारी दी गयी, तत्पश्चात् स्वयंसेवियाे द्वारा गोलधार व भाकुड़ा क्षेत्र मे जन जागरुकता अभियान भी चलाया गया। स्वयंसेवियाे द्वारा एड्स के कारण, लक्षण एवं रोकथाम विषयों पर व्यक्तिगत रुप से सम्पर्क कर विस्तार से बताया, साथ ही बचाव की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम मे कलावती देवी, शुभम, दीपक कुमार, तनुजा, नेहा, पायल, ललित सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।