कालाढुंगी के घटगढ़ में हुए सड़क हादसा की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँची नैनीताल पुलिस टीम, पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को पहुँचाया अस्पताल।

हल्द्वानी (नैनीताल) डायल 112 के माध्यम से थाना कालाढुंगी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लगभग 05:50 बजे कालाढुंगी क्षेत्र में नैनीताल की तरफ जाने वाली रोड में घटगढ़ के पास एक टेंपो ट्रैवलर UP-16-ET-6080 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालाढुंगी की टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुँची। जिसमें 21 (14 लड़के + 7 लड़कियां) +1 (चालक) जिन्हें पहुँचकर मौके से तत्काल रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जिसमें उपचार के दौरान 2 लोगों की मृत्यु हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक मौके पर रेस्क्यू हेतु मौजूद रहे। चालक से पूछताछ पर सड़क दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया गया। मृतकों में सयोनी दूबे उम्र 28 वर्ष व जया शाक्या उम्र 23 वर्ष है। वहीं घायलों में शिखा, अभिरोम (घायल), छवि (घायल), प्राची, मुस्कान, नवनीत, सागर (घायल), प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, दीपक (घायल), विष्णु, पारस (घायल), पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श, उमेश कुमार (चालक) शामिल है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!