ब्लॉक मुख्यालय के समीप मेन रोड में मिली संकल्प यात्रा की प्रचार सामाग्री।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) एक ओर “भारत संकल्प यात्रा” पूरे भारत में वाहन से हर गाँव व शहर तथा न्याय पंचायत में जा कर विकसित भारत का नारा देकर पोस्टर, कैलेंडरों व अन्य प्रचार सामाग्री के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, तो दूसरी तरफ नगर पंचायत भिकियासैंण के मुख्य मार्ग ब्लॉक कार्यालय के समीप प्रचार सामाग्री फेंकी गई है।
इस बारे में जब ब्लॉक नोडल अधिकारी प्रभारी विकास खंड अधिकारी सुधीर सिंह नेगी से जानकारी ली गई तो उन्होंने इससे अनभिज्ञता जताई, और जब उन्हें फेंका गया स्थान बताया गया, तो वहाँ से प्रचार सामाग्री ब्लॉक मुख्यालय में लें आएं। और उनका कहना है कि हमारे सचल वाहन उधर की तरफ नहीं गए है। वहीं आस – पास व बाजार के लोगों का कहना है कि उक्त सामाग्री जैनल से सल्ट मोटर मार्ग में फेंकी हुई दिखाई दी।