दौला – बाजन रोड के बीच बैंड में कलवर्ट टूट जाने से वाहनों को हो रही दिक्कत।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकास खंड भिकियासैंण के अन्तर्गत दौला-बाजन मोटर मार्ग के दौला बाजार के समीप बैंड पर कलवर्ट टूट गया था, जो ठेकेदार द्वारा आधा आधा – अधूरा काम कर छोड़ दिया है, लेकिन बैंड पर वाहनों को आते – जाते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार सल्ट विधायक के निजी सचिव हरी राम आर्या द्वारा निर्माण खंड रानीखेत के अधिकारी से उक्त कर्लवट को सही से ठीक करने को कई बार कहा, लेकिन अभी तक ठीक नहीं किया गया। श्री आर्या ने कहा कि उक्त बैंड पर वाहनों को मोड़ने पर काफी दिक्कतें हो रही है, और कई बार वाहन जमीन से धस जाने से दुर्घटना होने की संभावना हो रही है। इन्होंने शीघ्र ठीक करने की मांग की है।
इसी क्रम में सहायक अभियंता निर्माण खंड सार्वजनिक निर्माण विभाग रानीखेत के राजेश कुमार ने बताया की ठेकेदार को पत्र भेज दिया गया है, दो – तीन दिन में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।