ग्राम विकास अधिकारी को कमीशन मांगना पड़ा भारी, हुए सस्पेंड।

भिकियासैंण/रानीखेत। ताड़ीखेत विकासखंड नैटी गांव में विधायक निधि के काम पर कमीशन मांगना ग्राम विकास अधिकारी धरम सिंह राणा (वीडीओ) को महंगा पड़ा है। विकास विभाग ने संबंधित अधिकारी को निलंबित कर उसके खिलाफ जांच बैठा दी है। बीडीओ को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

ताड़ीखेत ब्लॉक के नैटी गांव में हुए विधायक निधि के काम पर वीडीओ पर रिश्वत और कमीशन मांगने का आरोप नैटी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक भतरौंजी ने लगाया था। मामले को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, इसमें कथित तौर पर संबंधित अधिकारी कमीशन लेने की बात कर रहा था। ठेकेदार साहब औरों से 18 प्रतिशत लेते हैं आप 12 फीसदी ही दो। सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक भतरौंजी ने मामले की शिकायत कुमाऊं कमिश्नर से भी की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि विधायक निधि के तहत हुए काम का 1,06,971 रुपये का चेक काटा गया, पर उन्हें 91,000 रुपये ही दिए गए। आरोप था कि इससे पहले भी उसने दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

रिश्वत कमीशन मांगने के मामले में वॉयरल हुए वीडियो के आधार पर वीडीओ को निलंबित किया गया है। उसके खिलाफ जांच होगी, इसकी जिम्मेदारी बीडीओ को सौंपी गई है। मुख्य विकास विभाग ने संबंधित अधिकारी को निलंबित कर उसके खिलाफ जांच बैठा दी है। इस पूरे मामले की जांच बीडीओ ताड़ीखेत को सौंपी है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!