विधान सभा सल्ट के विधायक महेश जीना ने स्याल्दे व सल्ट के विभागीय अधिकारियों के साथ की भिकियासैंण आवास में समीक्षा बैठक।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विधानसभा सल्ट के विधायक महेश जीना ने आज भिकियासैंण कैंप कार्यालय में विकासखंड सल्ट व स्याल्दे के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को विधायक ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में विधायक ने विधायक निधि के कार्यों में भी तेजी लाने को कहा। उन्होंने प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को रुचियाखाल-गंगाझला मोटर मार्ग की स्थिति, कलियालिगुड मोटर मार्ग, वल्मरा गैरखेत मोटर मार्ग, पत्थखोला महरगांव मोटर मार्ग, तनसानीसैण मोटर मार्ग की समीक्षा कर विभागीय अधिकारी के ट्रांसफर होने के पश्चात विकास कार्यों में अत्यधिक समय लग जाने और विकास कार्यों में शिलान्यास और लोकार्पण का शिलापट नहीं लगाने पर विधायक ने नाराजगी जताई।

विधायक ने नये प्रस्तावित मोटर मार्ग की जानकारी भी ली। विधायक ने विधायक निधि के सभी सम्पर्क मार्गों के प्रथम चरण के प्रस्ताव भेजने को कहा। यहा बीडीओ भीम सिंह नेगी, हरीश चंद्र सुयाल, एई हेम चन्द्र जोशी, जेई महेंद्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष कुन्दन लाल, कैलाश लखेड़ा, नरेंद्र बिष्ट, भगवत बोरा, निजी सचिव हरीराम आर्या, नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद आदि रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






