राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गिवाईपानी में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखंड स्याल्दे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राईमरी विद्यालय गिवाईपानी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों व छात्र – छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रैली निकाली व विद्यालय में पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता भी कराई गई।
विद्यालय के अध्यापक रघुवर दत्त जोशी ने लोकतंत्र में ‘मतदान का महत्व’ को बताया, और उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का एक पर्व है, हर एक को 18 साल से ऊपर के व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए, जिससे एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण होगा, हमें इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने बीएलओ केंद्र पर जाकर अपना नाम दर्ज कराना होगा, जिससे कि हम आने वाले भविष्य में मतदान के अधिकारी बन सकेंगे। एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हर एक नागरिक का मतदान में हिस्सा लेना अपना नाम मतदाता रजिस्टर में दर्ज करना आवश्यक है, जो हमारा मौलिक अधिकार है। कार्यक्रम का संचालन आशीष ने किया। इस मौके पर मंजू देवी, लिमिका देवी, रेखा देवी, सरिता, जमोत्री देवी आदि अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










