विकासखंड स्याल्दे के दो चालक – परिचालक युवाओं की पिकप के नीचे दबकर हुई मौत, घर में मचा कोहराम।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखण्ड स्याल्दे के वल्मरा – कैहडगाँव रोड के तामादौन ग्रामसभा के पास बीती रात्रि एक पिकप दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौके पर ही दो युवको की मौत हो गई। आज सुबह पुलिस थाना देघाट को जैसे ही सूचना मिली, तो वे तत्काल मौके पर पहुँचे, तब तक दो लोगों की मौत हो गई थी।

बताया गया है कि कल रात पिकप संख्या UK03CA1820 वाहन चालक विजय सिंह पुत्र किशन सिंह व त्रिलोक राम पुत्र आनन्द राम को उसके घर तामाढौन छोड़ने जा रहा था कि वाहन को सड़क किनारे खड़ा करने के बाद बाहर उतरे, क्योकिं आगे कच्ची रोड थी। वाहन के मिट्टी में धसने पर ओट लगाने के कारण वाहन के नीचे दोनों दब गये, जिसमें दोनों युवा विजय सिंह पुत्र किशन सिंह, उम्र 35 गांव सुनोली मोहलिया, दूसरा त्रिलोक राम पुत्र आनंद राम उम्र 26 निवासी तामाढौन की मृत्यु हो गई।

सुबह सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष देघाट राहुल राठी अपने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे, और रेसक्यू कर दोनों मृतको को वाहन से निकालकर शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि त्रिलोक राम परिवार में अकेले कमाने वाला था, दोनों व्यक्ति मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे, जैसै ही खबर परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया।

घटना स्थल पर थाना प्रभारी राहुल राठी, सहायक प्रभारी जीवन शामत, दरोगा गणेश राणा, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, प्रधान तामाढौन पृथ्वी पाल, हरीश चन्द जोशी, भूपाल सिंह, रमेश गिरी, पूरन प्रकाश, लक्ष्मण गिरी आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






