क्वैराला में संकुल प्रशिक्षण का दूसरा चरण हुआ सम्पन्न।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड सल्ट के क्वैराला में सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिमार में सम्पन्न हो गया है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में राजकीय इंटर कॉलेज झिमार, बसेड़ी, प्राथमिक नैलवाल पाली, कुन्हील, झिमार, बरकिन्डा, मुसोली व बसेड़ी के विद्यालय प्रबन्धन समितियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभाग किया।

तृतीय सत्र का शुभारंभ ईश वन्दना से हुआ। द्वितीय दिवस की आख्या का वाचन भुवन चन्द्र पपनै प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय नैलवाल पाली द्वारा किया गया। मास्टर ट्रैनर और कार्यक्रम नोडल पवन कुमार ने विद्या समीक्षा केंद्र सल्ट के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। विद्या समीक्षा केंद्र उत्तराखंड के द्वारा शिक्षक वर्चुअल बैठक में जुड़े।

अभिभावक समुदाय ने भी शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे तकनीकी पक्षों को देखा। मास्टर ट्रैनर अनुष्का बुड़ाकोटी ने ‘मेरी नजर मेरा विद्यालय’ विषय की भूमिका बनाते हुए सभी एसएमसी अध्यक्षों को चर्चा में आमंत्रित किया। तदुपरांत अभिभावक और शिक्षकों ने साथ मिलकर पारम्परिक नृत्य में सहभाग किया। तृतीय दिवस के कार्यक्रम में उत्तमपाल भण्डारी, भगोत सिंह बिष्ट, हरीश चन्द्र जोशी, राजेन्द्र बुटोला, ललिता परिहार, भगवत सिंह, भगत सिंह, डिकर सिंह, नरेन्द्र सिंह, भगतराम, मन्जु देवी और आनंद सिंह की सहभागिता रही।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!