अल्मोड़ा पुलिस की ऑपरेशन स्माईल टीम लौटा रही है, लोगों के चेहरों पर मुस्कान।
अल्मोड़ा। ऑपरेशन स्माईल टीम व अल्मोड़ा पुलिस ने अपने परिजनों से बिछड़ कर धारानौला बाजार में भटक रहे नन्हे बालक को उसकी मां से मिलाया। चौकी धारानौला पुलिस को ड्यूटी के दौरान धारानौला बाजार में एक नन्हा बालक भटकते हुए मिला, बालक से उसके परिजनों के बारे में पूछा गया तो वह नहीं बता पाया, पुलिस टीम ने सुरक्षा के दृष्टिगत बच्चें को चौकी पर रखा और ऑपरेशन स्माईल टीम को इसके बारे में जानकारी दी। ऑपरेशन स्माईल टीम में नियुक्त कानि. सुरेश गिरी द्वारा बच्चे के परिजनों के बारे जानकारी जुटायी गई, काफी मशक्कत के बाद अथक प्रयासों से ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा बच्चे के परिजनों के बारे में पता लगाकर उसकी माँ को सकुशल सुपुर्द किया गया। बच्चे की माँ ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के साथ बाजार आया था, जो उनसे बिछड़ गया था, काफी खोजबीन के बाद भी नही मिल रहा था, जिससे वह काफी परेशान हो गये थे। अपने बच्चे को सकुशल पाकर महिला ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।