झा इंटर कॉलेज रुद्रपुर के छात्र – छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश के लिए किया जागरुक।

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की समर्थ पोर्टल समिति के नोडल अधिकारी डॉ. भारत पांडे, डॉ. दीपक दुर्गापाल और डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार ने झा इंटर कॉलेज रुद्रपुर के छात्र – छात्रा और अध्यापकों से मिल कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु छात्र – छात्राओं को जागरुक किया और साथ ही बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से संबद्ध राजकीय, अशासकीय और निजी संस्थानों में समर्थ पोर्टल के माध्यम से सत्र 2024-2025 स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 31 मई है।

प्रवेश प्रक्रिया पंजीकरण समर्थ पोर्टल के माध्यम से होना है, और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर छात्र – छात्राओं को स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पंजीकरण हेतु किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए, इसके लिए उन्हें महाविद्यालय के प्राध्यापकों का मोबाइल नंबर देकर उन्हें किसी भी समय प्रवेश संबंधित जानकारी को पूछ सकते है, ये आश्वाशन दिया और साथ ही बताया कि किस प्रकार से संकाय का चुनाव करना है, किस प्रकार विषयों का चयन छात्र कर सकते है और मेजर विषय, माइनर विषय में किस – किस तरह विषयों का कॉम्बिनेशन बनाया जा सकता है, इस से छात्र – छात्राओं को अवगत करवाया। विद्यालय की प्रधानाचार्य से मिलकर उन्हें प्रचार – प्रसार हेतु फ्लैक्स, बैनर, स्टीकर आदि प्रदान किए और निवेदन किया की अधिक से अधिक संख्या में छात्र – छात्राओं को प्रवेश हेतु जागरुक करें।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!