हल्द्वानी में 20वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन, हरियाणा की टीम का रहा दबदबा।

हल्द्वानी (नैनीताल)। गौलापार स्टेडियम के मानसखंड खेल परिसर में आयोजित 20वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग (तलवारबाजी) प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 19 टीमें और बालक वर्ग की 22 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी स्थान प्राप्त किया।

● बालिका कैडेट टीम एपी वर्ग में हरियाणा की खिलाड़ी खुशी, अंशिका राणा, आंचल सिंह और पावनी सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।

● बालक वर्ग में भी हरियाणा ने दबदबा बनाया, जहां जितेश, अश्विन कुमार, सक्षम और आर्यन यादव ने स्वर्ण पदक जीता।

वहीं, चंडीगढ़ की टीम ने रजत पदक प्राप्त किया और महाराष्ट्र की टीम ने कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया।

इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र की टीम ने एक रजत पदक तथा उत्तर प्रदेश की टीम ने एक कांस्य पदक जीता।

उत्तराखंड की टीम का प्रदर्शन इस प्रकार रहा:

● बालिका वर्ग में 13वां स्थान

● बालक वर्ग में 9वां स्थान

समापन समारोह में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल