धौलछीना में 23 वर्षीय युवती की हार्ट अटैक से मौत, शोक में डूबे परिजन।
धौलछीना (अल्मोड़ा)। धौलछीना में 23 वर्षीय एक युवती की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवती की अचानक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं गमहीन माहौल में देर शाम शेराघाट स्थित सरयू तट पर युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार धौलछीना बाजार में सुविधा होटल के संचालक लाल सिंह मेहरा की पुत्री कमला 23 निवासी बबूरिया नायल, हाल निवासी धौलछीना मंगलवार दोपहर बकरियों के लिए चारा लाने के बाद नहाने के लिए जैसे ही बाथरुम में गई तभी अचानक उसके सीने में तेज दर्द होने लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ी। अस्पताल ले जाने से पूर्व ही युवती ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवती की नवंबर में शादी तय हुई थी। अचानक हुई घटना से परिजनों को गहरा आघात पहुंचा है, इससे माँ और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक मौत से पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल









