थाना भतरौंजखान ने स्कूल व गाँवों में चलाया जागरुकता अभियान।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। थाना भतरौंजखान पुलिस टीम ने स्कूल व गाँवों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया और गाँव में जागरुकता चौपाल लगाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस का स्कूल, कॉलेज, नगर, ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद जनजागरुकता अभियान चल रहा है। इसी क्रम में थाना भतरौंजखान पुलिस टीम ने जीआईसी चौनलिया, भतरौंजखान में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को महिला व बाल सम्बन्धी अपराधों व उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
वहीं गुड टच, बेड टच, साइबर अपराधों से बचाव, डायल 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, नशा उन्मूलन और उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सीएम हेल्पलाईन नंबर 1905, चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 एवं महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, डायल 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई।

उधर भौनखाल ग्रामीण क्षेत्र में भी जागरुकता चौपाल लगाई गई। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों व नये आपराधिक कानूनों में महिलाओं की सुरक्षा के प्रावधानों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साईबर क्राईम के बारे में जागरुक करते हुए उनसे बचने के उपायों तथा हेल्पलाईन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई। उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण














