बिजलीघर भिकियासैंण में फूंके फीडरो को गया बदला, नए फीडर हुए गत शनिवार से सुचारु।

भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण में 33/11 के.वी. बिजलीघर भिकियासैंण में हुई दुर्घटना में नए फीडर विगत शनिवार रात्रि में विभागीय अधिकारियों के दिशा-निर्देशन मे कर्मचारियों ने त्वरित गति से कार्य पूर्ण कर दिया है, जो सप्लाई अब वर्तमान पूरे क्षेत्र में सुचारु रुप से काम कर रही है। उक्त जानकारी एसडीओ अरुण कुमार ने दी है।
मालूम हों, विगत दिनांक 17.10.2024 को शाम के समय पर 33/11 के.वी. बिजलीघर भिकियासैंण में पीसीबी कंट्रोल पेनल में आंतरिक शॉर्ट सर्किट होने के कारण कंट्रोल रुम में आग लगने लगी। उसी के उपरांत एसएसओ सुरेश लाल ने सूझ-बूझ से तुरंत ही पावर परिवर्तकों के आइसोलेटर को काट दिया, जिससे उन्हें क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सकें। सभी 11 फीडरो को रिषिकेश व रुड़की से मंगाया गया था।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण














