डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में इतिहास विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता की गई आयोजित।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण (अल्मोड़ा) में इतिहास विभाग के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कौशल कुमार की अध्यक्षता में इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी द्वारा संचालित की गई।

उक्त प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने निबंध लेखन के माध्यम से सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व, राष्ट्र निर्माण व भारत के एकीकरण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा तनु अधिकारी, द्वितीय स्थान पर बी. ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा नीतू पांडे एवं तृतीय स्थान पर बी. ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा रजनी बिष्ट रही। निर्णायक की भूमिका में डॉ. गौरव कुमार एवं डॉ. सुभाष चंद्र रहे।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण
















