पटवारी क्षेत्र सिनौड़ा के ग्राम हरनोली के मंदिर में हुई चोरी, अज्ञात के खिलाफ दिया शिकायती पत्र।
भिकियासैंण। पटवारी क्षेत्र सिनौड़ा के ग्राम हरनोली में दो अलग-अलग भूमिया बूबू मंदिर व देवी भगवती मंदिर में चढ़ावे से रखे दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी को अज्ञात चोर विगत शनिवार रात्रि ले उड़े। इस मामले को लेकर तहसीलदार कार्यालय भिकियासैंण में प्रधान प्रतिनिधि दिवान भण्डारी सहित ग्रामवासियों ने शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र में यह भी उल्लेख है कि विगत सालों में दीपा मंदिर व दुर्गेश्वर मंदिर टानी में अज्ञात चोरों ने घंटिया चोर दी, जिसका आज तक पता नहीं चला। यहीं नहीं तहसील के अन्तर्गत कई गांवों में पूर्व में भी चोरी हुई है, लेकिन सब राम भरोसे है। ग्रामवासियों ने इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण
















