एसएसपी अल्मोड़ा ने की “ऑपरेशन स्माइल” टीम के कार्यों की समीक्षा, अब तक गुमशुदा 2 बालिकाओं, 6 पुरुष व 3 महिलाओं को किया बरामद।

अल्मोड़ा। गुमशुदाओं तलाश हेतु दिनांक 15.10.2024 से 15.12.2024 तक 2 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान प्रचलित है, जिस क्रम में आज दिनांक 07.11.2024 को श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद स्तर पर गठित ऑपरेशन स्माइल टीम के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए।

एसएसपी द्वारा ऑपरेशन स्माईल टीम को निर्देश दिया गया कि गुमशुदाओं के बारे में गैर-जनपद व गैर- राज्यों से जानकारी जुटाकर तलाश करें, जिससे उनके परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई जा सकें। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा अब तक गुमशुदा 2 बालिकाओं, 6 पुरुष व 3 महिलाओं को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गोष्ठी के दौरान प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक अजय लाल साह, प्रभारी स्माइल टीम अपर उ.नि. त्रिभुवन सिंह, हे.कानि. अनिल कुमार, म.कानि. श्रीमती रजनी बघरी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!