डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में 25वें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर एक दिवसीय सामान्य शिविर का हुआ आयोजन।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में 25वें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. शर्मिला सक्सेना द्वारा शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात एनएसएस लक्ष्य गीत का गायन किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष व बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे ने उत्तराखंड की स्थापना से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।राज्य स्थापना दिवस के इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य स्थापना का इतिहास विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी दीपा लोहनी, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. जोगेंद्र चन्याल एवं स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा विचार अभिव्यक्त किए गए। स्वयंसेवी मोहित धौलाखण्डी द्वारा देवभूमि उत्तराखंड शीर्षक पर कविता पाठ किया गया।
तत्पश्चात उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं लोक पर्व विषय पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में निबंध, पोस्टर आदि का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने निबंध लेखन के माध्यम से उत्तराखंड के रहन-सहन, वेशभूषा, लोक कला, लोक नृत्य, लोक पर्व आदि पर अपने विचार व्यक्त किए व आकर्षक पोस्टर बनाकर उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं लोक पर्व को दर्शाया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपा नैलवाल (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान सुमित बिष्ट (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) एवं तृतीय स्थान प्रतीक कांडपाल (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः अदिति शर्मा (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर), दीपक रावत (बी.कॉम. द्वितीय सेमेस्टर) एवं सिमरन (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. गौरव कुमार एवं डॉ. सुभाष चंद्र रहे। तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई कर श्रमदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ पांडे द्वारा की गई। मंच संचालन स्वयंसेवी छात्रा हर्षिता ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय स्टॉफ, स्वयंसेवियों एवं अन्य छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।