अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक ने ईकूखेत में जागरुकता अभियान किया आयोजित।

भिकियासैंण। अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक ने दूरस्थ बैंक शाखा इकूखेत ब्लॉक स्याल्दे में वित्तीय साक्षरता एवं जागरुकता शिवर लगाया। शिविर में गाजर, कलझीपा, रजवार, रुड़ोली, दुड़ोड़ी, बीरखाल की स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने भाग लिया। शिविर में पंच सूत्रों पर चर्चा कर समूहों को जीरो प्रतिशत लोन के बारे में बताया गया। शाखा प्रबंधक जगदीश करगेती ने विस्तार से बैंकिंग सुविधा की जानकारी दी तथा सहकारिता के माध्यम से समूहों को उद्यम हेतु प्रेरित किया गया।

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एनआरएलएम नवीन कांडपाल ने स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तृत जानकारी देकर महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को लेकर प्रेरित किया। इस मौके पर सुनील टम्टा सोशल एक्टिविस्ट ने कहा कि क्षेत्र की जनता व महिलाएं सरकारी योजनाओ का लाभ लें, कहीं भी किसी विभाग में कोई काम करने मे किसी प्रकार की समस्या आएं तो हम लोग समाज की सेवा में तत्पर है, और हर संभव मदद के प्रयास विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर किए जाएंगे। इस मौके पर कुशमा देवी, चंपा, सुनीता देवी, मोहन सिंह, प्रताप सिंह, रितिका टम्टा आदि महिलाएं मौजूद रही।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!