एसएसजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में दो दिवसीय 37वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
भिकियासैंण/स्याल्दे। एसएसजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में दो दिवसीय 37वीं वार्षिक क्रीड़ा इंडोर प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन बालक एवं बालिका वर्ग, कैरम बालक एवं बालिका वर्ग तथा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम दिवस में बालक एवं बालिका वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालक वर्ग में हेमन्त प्रथम, सोनू मनराल द्वितीय, कुबेर तृतीय तथा बालिका वर्ग में प्रथम तनुजा बिष्ट, द्वितीय हिमांशी, लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. निरुपमा तिवारी के संरक्षण एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ. जगदीश चन्द्र के निर्देशन में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में रेड क्रॉस अल्मोड़ा के फर्स्ट ऐड लेक्चरर चन्द्र किशोर उपस्थित रहे। प्रभारी प्राचार्य डॉ. निरुपमा तिवारी ने प्रतिभागियो को शुभकामनाएं दी।
तत्पश्चात क्रीड़ा प्रभारी डॉ. जगदीश चन्द्र ने खेल के नियमों से अवगत कराते हुए खेल भावना के साथ खेलने को अभिप्रेरित किया। मुख्य अतिथि चन्द्र किशोर ने प्रतिभागियों को मनोयोग से खेलने का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ. ममता गौड़, डॉ. अमित कुमार, डॉ. नीलम चंतोला, डॉ. आरती अरोरा, डॉ. रागिनी राघव, डॉ. रविकान्त कुमार, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, गीता बसनाल, दीवान सिंह, दया कृष्ण शर्मा, कलावती आदि उपस्थित रहे।