अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में “संविधान दिवस” पर शपथ ग्रहण और उद्देशिका वाचन का हुआ आयोजन।
अल्मोड़ा। प्रतिवर्ष की भांति 26 नवंबर को “भारतीय संविधान दिवस” के रुप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा भारत के संविधान की उद्देशिका को सामूहिक रुप से पढ़ा गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने समस्त स्टॉफ को संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए संविधान का सम्मान करने एवं संविधान के अनुरुप नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त विकास भवन तथा अन्य राजकीय कार्यालयों में भी संविधान शपथ के आयोजन हुए।