विकासखंड चौखुटिया के कन्होणी में चल रहे उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ सफल समापन।
भिकियासैंण। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (भारत सरकार) व राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संकल्प प्रोजेक्ट के तहत 15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम कन्होणी मासी का समापन हो गया है, जिसमें ग्रामीणों को उद्यमिता एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व बैंकर्स केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी गई।
प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव व विचार साझा किए, जिससे उनमें काफी उत्साह देखा गया। उद्यमिता विकास योजना में निम्न विषय वस्तु पर जानकारी साझा की गई। प्रशिक्षण में उद्यमिता का महत्व – कैसे एक सफल उद्यमी बन सकते है, व्यवसाय के बारे में जानकारी, बाजार सर्वेक्षण के अनुभव, प्रोजेक्ट प्रोफाइल केसे तैयार किया जाता है, वित्तीय प्रबंधन की जानकारी, डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, विज्ञापन, प्रबंधन की जानकारी दी गई।
मुख्य प्रशिक्षक गिरधर बिष्ट ने कहा कि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन हुआ, जिसमें प्रक्षिशुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर कार्यशाला में 30 उद्यम स्थापित हुए तथा सभी नव उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यशाला को रोचक व सीखने योग्य बताया। कार्यशाला में प्रशिक्षक नवीन सिंह, तारा सिंह, एसएचजी अध्यक्ष विमला वर्मा, दया वर्मा, गीता देवी, नीता वर्मा, पायल, ममता, मनीषा रावत, उत्तम सिंह, नर सिंह, रमेश लाल, रोहित, रविन्द्र, चंद्रा आदि ने प्रतिभाग किया।