राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में “संविधान दिवस” पर संगोष्ठी और शपथ ग्रहण का किया गया आयोजन।

हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में “संविधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य प्रो. कैलाश कालोनी द्वारा संविधान दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए महाविद्यालाय में प्रस्तावना को शपथ के रुप में ग्रहण कर संविधान की मूल आत्मा मर्म को गहराई से समझा गया। इस अवसर पर “संविधान और भारतीय समाज” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी. सी. पांडे द्वारा संविधान सभा के निर्माण, इतिहास, महत्व तथा बाबा साहेब से लेकर नेहरु जी के योगदान का उल्लेख किया गया। डॉ. प्रकाश मठपाल द्वारा संविधान के मूल अधिकार, मौलिक कर्तव्य के दूरगामी प्रभाव के रुप में सामाजिक अधिकारों के वर्तमान स्वरुप को इसका परिणाम बताया। डॉ. आशीष अंशु द्वारा समाजवाद शब्द की व्याख्या करते हुए कहा गया कि ये समाज के सबसे निचले स्तर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की पहुंच और अवसर की समानता का मुख्य हथियार है। इस अवसर पर डॉ. भारती बहुगुणा, डॉ. अर्चना जोशी, डॉ. भारती, डॉ. गौरव जोशी, डॉ. किरण, डॉ. सुरेश जोशी, डॉ. महेश, अमन, गीता, कृतिका, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व महाविद्यालय कार्मिक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!