भतरौंजखान-भिकियासैंण मार्ग वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरु, जानकारी देने की अपील।

भिकियासैंण। सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि दिनाकं 09.10.2024 को तहसील भिकियासैंण के अन्तर्गत स्थान भतरौंजखान-भिकियासैंण मोटर मार्ग में नवोदय विद्यालय के पास वाहन संख्या UK20TA1234 अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उक्त वाहन में 1 व्यक्ति घायल हो गया। जिला मजिस्ट्रेट महोदय अल्मोड़ा द्वारा आदेश संख्या 732(1)/34(1)/मैजि. जाँच/2024-25 दिनाकं 16 नवम्बर 2024 के द्वारा उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मैजिस्ट्रीयल जांच हेतु अधोहस्ताक्षरी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

अतः उक्त वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध में जो कोई व्यक्ति जानकारी रखता हों और लिखित या मौखिक रुप से साक्ष्य देना चाहते हों, तो वे दिनांक 15/12/2024 तक अथवा इससे पूर्व किसी भी कार्य दिवस को अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय/न्यायालय तहसील भिकियासैंण में उपस्थित होकर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *