विधायक सल्ट महेश जीना ने क्षेत्र में 44.34 लाख रुपए के किए कई योजनाओं का लोकार्पण।

भिकियासैंण। सल्ट विधानसभा में विधायक महेश जीना ने रविवार को 44.34 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का जनता के साथ लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक जीना का स्वागत किया। विधायक को ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने क्षेत्र मे समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया है। विधायक ने क्षेत्र में स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों की भी जानकारी लोगों के बीच साझा की।

तय कार्यक्रम के अनुसार विधायक महेश जीना ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पीपना में सामान्य मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया। इस कार्य की कुल लागत 25.34 लाख रुपए है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत पीपना के दीपा माई मंदिर के समतलीकरण और पत्थर बिछाने कार्य का भी उन्होंने लोकार्पण किया। इस कार्य की कुल लागत 2 लाख रुपए है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक जीना को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए विधायक जीना ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से तुरंत टेलीफोन से वार्ता कर उन्हें ग्रामीणों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया और आवश्यक कार्यवाही हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिए।

तत्पश्चात विधायक जीना ने पैसिया ग्रामसभा पहुंचकर वहां नवनिर्मित पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य 10 लाख रुपए की धनराशि से किया गया, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य 7 लाख की धनराशि से किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक जीना ने जनता को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यों से उन्हें अवगत कराया।कार्यक्रम में भाजपा सल्ट मंडल अध्यक्ष सुजीत चौधरी, मण्डल महामंत्री रमेश कांडपाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह मावड़ी, जिला कार्यकरिणी सदस्य संजय सत्यवली, जिला मंत्री विक्रम बिष्ट, अजयपाल रावत, देवेंद्र कड़ाकोटी, माधवानंद, बिरेन्द्र रावत, जयपाल सिंह, हरी रावत, सुरेश कड़ाकोटी, सुंदर बिष्ट, हरीराम आर्या आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *