सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति ने किया राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत का औचक निरीक्षण।
शीतलाखेत (अल्मोड़ा)। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत अल्मोड़ा में चल रही बी. ए. की सेमेस्टर परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने परीक्षाओं से संबंधित पत्रजातों व प्रशासनिक पत्रावलियों का निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय भवन, पुस्तकालय, कक्षा-कक्ष सहित कंप्यूटर कक्षा का अवलोकन किया और दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी को समुचित रुप से महाविद्यालय के विकास के लिए मिलकर कार्य करना होगा, जो कि उच्च शिक्षा की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगा।
हम सभी को मिलकर यह प्रयास करना होगा कि उच्च शिक्षा की पहुंच समान रुप से प्रत्येक नागरिक तक हों, और उस व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हों सके, जिससे वह राज्य की व देश की प्रगति में अपना शत-प्रतिशत योगदान दे सकें। राज्य सरकार का प्रयास भी सभी कॉलेजों का समान रुप से विकास करना व उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए समय-समय पर आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ललन प्रसाद वर्मा, डॉ. प्रकाश चन्द्र जांगी, डॉ. खीमराज जोशी, डॉ. दिवाकर टम्टा, कमल सिंह बनकोटी, विनोद रतन, दीप चंद्र पाठक, कृपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।