डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के छात्रों ने अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते मेडल।
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के छात्रों ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एसएलएम परिसर पिथौरागढ़ में आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल किए। गोला फेंक प्रतियोगिता में भावेश बिष्ट ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर रिले दौड़ में त्रिभुवन दुर्गापाल, हिमांशु जीना, योगेश बिष्ट व भावेश बिष्ट ने संयुक्त रुप से कांस्य पदक प्राप्त किए। छात्रों ने टीम मैनेजर डॉ. राजीव कुमार के निर्देशन में इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। छात्रों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शर्मिला सक्सेना ने प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी और कहा कि खेल छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, और छात्रों में नेतृत्व एवं एकता की भावना का विकास करते है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने मेडल प्राप्त छात्रों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।