राजकीय इंटर कॉलेज जीनापानी में पुस्तक का हुआ विमोचन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड में होने वाली सभी राज्य स्तरीय परीक्षाओं डी. एल. एड, बी. एड, ग्रुप – सी, ग्रुप – डी, एल. टी, लेक्चरर, पुलिस भर्ती, पी. सी. एस, प्री एंड मुख्य परीक्षा और राज्य स्तरीय सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नए पैटर्न पर आधारित लिखी गई है। पुस्तक का नाम “उत्तराखण्ड यूनिक ज्ञान प्रश्नोत्तरी” जिसके लेखक नरेश कुमार “आदित्य” है।
किताब की खासियत –
👉 संपूर्ण सिलेबस को कवर किया गया है।
👉 उत्तराखण्ड राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षा को देखते हुए तैयार किया गया है।
👉 नए सिलेबस पर आधारित है।
👉 पाँच प्रैक्टिस सेट का अनोखा संकलन किया है।
पुस्तक विमोचन में मुख्य अतिथि डॉ. शैलेश डागर, विशिष्ट अतिथि दीपक करगेती, प्रधानाचार्य श्रीमती राधा पांडे, सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहें। पुस्तक का प्रकाशन बीएफसी पब्लिकेशन लखनऊ से हुआ है व यह किताब सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बीएफसी बुक स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।