राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय क्वैराला को मिला निपुण विद्यालय पुरस्कार।
भिकियासैंण। राजधानी देहरादून में राज्य के 65 विद्यालयों को निपुण विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय क्वैराला के प्रधानाध्यापक शिव कुमार सिंह को निपुण विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार शिक्षा सचिव रविनाथ रमन द्वारा दिया गया। समारोह में अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक वंदना, अपर निदेशक राज्य शैक्षणिक व प्रशिक्षण संस्थान डॉक्टर मुकुल कुमार सती मौजूद थे।
प्रधानाध्यापक शिव कुमार सिंह ने इस सम्मान का श्रेय खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह, विद्यालय के अध्यापकों में विमला ढौंडियाल, प्रकाश चंद्र, छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, डायट अल्मोड़ा के अध्यापकों, सीआरसी पवन कुमार, आँगनबाड़ी, भोजन माता, एसएमसी के पदाधिकारियों, सदस्यों को दिया। विद्यालय को यह पुरस्कार मिलने पर एसएमसी अध्यक्ष जय नंद, बबीता रावत, हरेंद्र सिंह, मोहिंदर सिंह, प्रहलाद सिंह, भुवन चंद्र, हेमंत पंत, किशोर चंद, सीमा देवी, दीपा देवी, आनंद बिष्ट आदि ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य हेतु कामना की है।