उत्तराखंड बाल गौरव सम्मान से जानवी होंगी सम्मानित।

भिकियासैंण। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 18 दिसंबर 2024 को देहरादून बाल अधिकार व सुरक्षा पर राज्य स्तरीय संवेदीकरण एवं जागरुकता कार्यशाला में जानवी डंगवाल कक्षा -5 राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट तहसील भिकियासैंण को समाज सेवा, पर्यावरण, बहादुरी, खेल, नृत्य, विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड व अति विशिष्ट अतिथि मा० मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के हाथों सम्मानित किया जाएगा।

जानवी को “उत्तराखंड बाल गौरव सम्मान” मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता, मार्गदर्शक शिक्षक के रुप में कृपाल सिंह शीला, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी. एस. गिरी, शिक्षक बलवीर सिंह, बीआरसीसी श्री टीका सिंह डंगवाल, विद्यालय के संरक्षक शिक्षाविद् नन्दकिशोर उप्रेती, संकुल के समस्त शिक्षकों में नीरज लोहनी, बालम सिंह नेगी, परवेज, संदीप कुमार, रामदत्त उप्रेती, सामुदायिक शिक्षिका गीता उप्रेती, आँगनबाड़ी कार्यकत्री देवन्ती देवी, सन्तोषी देवी, भोजनमाता पुष्पा देवी, ज्योति देवी के साथ-साथ जानवी के माता-पिता व क्षेत्रवासियों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है। सभी के द्वारा जानवी को यह सम्मान मिलने पर इसका श्रेय विद्यालय के कुशल, कर्मठ, छात्रहितों को प्रयासरत शिक्षकों को दिया गया है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!